पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर मार्को वेराती का मानना है कि टीम के उनके साथी और ब्राजील के सुपरस्टार नेमार अगले तीन से चार साल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं.
फुटबॉल का सर्वोच्च पुरस्कार बेलोन डी ओर 2008 से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के बीच ही घूमता रहा है, लेकिन वेराती ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में यह नेमार के हाथों में हो सकता है. नेमार फिलहाल चोट से उबर रहे हैं.
वेराती ने पीटीआई से कहा, ‘अभी मुकाबला क्रिस्टियानो और मेसी के बीच है, लेकिन आपको समझना होगा कि नेमार उनसे ( मेसी से) पांच साल छोटा है और इसके बावजूद वह पहले ही महान खिलाड़ी बन चुका है. उसके पास आने वाले सालों में इसे (बेलोन डी ओर को) जीतने का मौका है.’
उन्होंने कहा, ‘उसमें (नेमार में) दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने और ट्रॉफी जीतने के सभी गुण हैं. उम्मीद करते हैं कि वह ऐसा करेगा.’ रोनाल्डो 33 साल के हो चुके हैं, जबकि मेसी 31 के हैं. नेमार अभी 26 साल के हैं.'
वह पिछले दो साल से इस प्रतिष्ठित सम्मान की तीन खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में शामिल रहे हैं, लेकिन दोनों ही बार राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों के अलावा पत्रकारों की वोटिंग के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
नेमार 26 करोड़ 30 लाख डॉलर की रिकॉर्ड स्थानांतरण फीस में एफसी बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़े, लेकिन फरवरी के अंत में चोटिल हो गए. उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद पीएसजी की टीम पहले ही लीग एक चैंपियन बन चुकी है, जबकि दो मैच अब भी खेले जाने बाकी हैं.
Heeee's back! 😃@NeymarJr regaining his fitness at the Ooredoo Training Centre📍 pic.twitter.com/bQEHwRIcht
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) May 5, 2018