scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपन चैम्पियन मारिया शारापोवा नहीं जानती कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं?

भारतीयों को यह खबर चौंका सकती है. लेकिन ये सच है कि फ्रेंच ओपन चैंपियन और करोड़ों दिलों की धड़कन टेनिसपरी मारिया शारापोवा से जब यह पूछा गया कि 'क्या वह सचिन तेंदुलकर को जानती है, तो उनका जवाब था, कौन सचिन?

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

वह एक बड़ी टेनिस स्टार हैं और वे हमारे समय के सबसे महान क्रिकेटर. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो दोनों एक दूसरे से परिचित हों.

Advertisement

भारतीयों को यह खबर चौंका सकती है. लेकिन ये सच है कि फ्रेंच ओपन चैंपियन और करोड़ों दिलों की धड़कन टेनिस परी मारिया शारापोवा से जब यह पूछा गया कि 'क्या वह सचिन तेंदुलकर को जानती है, तो उनका जवाब था, कौन सचिन?

tennisworldusa.org के अनुसार विम्बलडन में फेडरर और नडाल का मुकाबला देखने पहुंची शारापोवा, डेविड बेकहम के बारे में बात कर रही थी. बेकहम, सचिन तेंदुलकर के साथ रॉयल बॉक्स में बैठकर इसी मैच का आनंद ले रहे थे. शारापोवा ने बेकहम को एक 'महान खिलाड़ी' बताया और कहा कि वह एक 'अतुलनीय फुटबॉल खिलाड़ी' है.

इसके बाद रिपोर्टर ने उनसे पूछा, 'सचिन तेंदुलकर भी डेविड बेकहम के समकालीन हैं, क्या आप उन्हें जानती हैं?.

इस सवाल के बाद शारापोवा का जवाब स्पष्ट रूप से नकारात्मक था, कौन सचिन? बला की खूबसूरत इस टेनिस स्टार का जवाब सुनकर हिंदुस्तान और दुनिया भर में बैठे सचिन के चाहने वालों के दिल उदासी में डूब गए.

Advertisement

बहरहाल, उम्मीद करते है कि शारापोवा जल्द ही क्रिकेट की खबरों को फॉलो करेंगी. क्योंकि दुनिया भर की आबादी के 17.5 प्रतिशत भारतीयों के उदासी भरे मन में इतना कोलाहल उठेगा कि खबरें शारापोवा के कानों की खिड़कियां खड़का देंगी.

Advertisement
Advertisement