विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा को पैर में चोट लगी है और उन्होंने अमेरिकी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया. इसकी वजह से शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स के लिए कैलेंडर ग्रैंडस्लैम की राह आसान हो गई है.
नहीं खेलेंगी शारापोवा, सेरेना को मिलेगा एडवांटेज
अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट निदेशक डेविड ब्रीवर ने शारापोवा के नहीं खेलने की घोषणा की. इससे रूस की डारिया कासात्किना को मौका मिल गया. अमेरिकी ओपन के ड्रॉ में सेरेना के लिए सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी शारापोवा थी. सेरेना की नजरें पहला कैरियर ग्रैंडस्लैम वर्ष खिताब पूरा करने पर है. इस साल वो ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन टूर्नामेंट जीत चुकी हैं. अमेरिकी ओपन जीत कर सेरेना अपना ‘ग्रैंडस्लैम ईयर’ पूरा कर सकती हैं. स्टेफी ग्राफ ने 1988 में यह कमाल किया था.