scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटरों ने आपस में रचाई शादी

निकेर्क और कैप ने 2009 में हुए महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वैन निकेर्क ने अपनी टीम की हरफनामौला खिलाड़ी मैरीजाने कैप से शादी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों ने शादी रचाने के बाद सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर तस्वीर साझा करके अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी.

💍

A post shared by Marizanne Kapp (@kappie777) on

निकेर्क और कैप ने 2009 में हुए महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया. निकेर्क ने 8 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ, जबकि कैप ने 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

दोनों खिलाड़ियों ने अपने करीबी दोस्तों, परिवार और अफ्रीकी टीम के साथी खिलाड़ियों की मौजूदगी में शादी रचाई.

ये भी पढ़ें- विराट को इस महिला क्रिकेटर ने पहले दिया शादी का ऑफर, अब दी बधाई

Advertisement

📸: @ianzaaiman9778 💃

A post shared by Marizanne Kapp (@kappie777) on

नेकेर्क को 2017-18 सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष महिला क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया था. यह दोनों खिलाड़ी महिला बिग बैश में सिडनी सिक्सर्स की टीम के लिए खेलती हैं.

Advertisement
Advertisement