पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस ने अपने उस बयान पर माफी मांगी है जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बिना दिमाग वाला कहा था. रविवार को आईसीसी वर्ल्ड टी20 दूसरी बार जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने उनके इस बयान का जिक्र किया था. निकोलस ने वर्ल्ड टी20 से पहले अपनी स्टोरी में यह बात कही थी.
खिताब जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि पूरे वर्ल्ड टी20 के दौरान उनके इस बयान ने अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया.
निकोलस ने अपने लेख में लिखा है, ‘मैंने हाल ही में जो बयान दिया था उस पर मैं सैमी की टीम से माफी मांगता हूं. मैं उनका, उनकी टीम और कोचों का सम्मान करता हूं. मैच का परिणाम चाहे जो होता, मैं माफी मांगता. लेकिन, मैं माफी अभी यह जानते हुए मांग रहा हूं कि वेस्टइंडीज के लोग इस दिन को काफी लंबे समय तक याद रखेंगे.’
उन्होंने लिखा है, ‘यह साफ है कि वेस्टइंडीज टीम के पास दिमाग की कोई कमी नहीं है. मैंने यह बात महेन्द्र सिंह धोनी की भारतीय टीम को लेकर लिखे लेख में कही थी जो कि विजेता मानी जा रही थी. विजेता को चुनने में मेजबानों के अलावा कोई और मेरे दिमाग में नहीं था.’
मार्क निकोलस इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जो फिलहाल कमेंटरी करने के साथ ही क्रिकेट पर आधारित आर्टिकल भी लिखते हैं.