scorecardresearch
 

फीफा में उच्चस्तरीय भ्रष्टाचार के एक और मामले का खुलासा

फीफा ने काटनर की बर्खास्तगी की घोषणा करते हुए कहा कि फीफा आगे किसी अन्य विवरण पर टिप्पणी नहीं करेगी, लेकिन संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोगी बनाए रखेगी. गौरतलब है कि काटनर अपने पूर्ववर्ती, जेरोम वाल्के पर प्रतिबंध लगने के बाद से कार्यवाहक महासचिव पद पर आसीन थे.

Advertisement
X

इंटरनेशनल फुटबॉल को चलाने वाली संस्था फीफा के कार्यवाहक महासचिव मार्कस काटनर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. यह फैसला एक आतंरिक जांच में काटनर द्वारा खुद को कई मिलियन पौंड का अनियमित बोनस दिए जाने पर लिया गया.

Advertisement

काटनर ने ली थी वाल्के की जगह 
समाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, 'फीफा ने काटनर की बर्खास्तगी की घोषणा करते हुए कहा कि फीफा आगे किसी अन्य विवरण पर टिप्पणी नहीं करेगी, लेकिन संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोगी बनाए रखेगी. गौरतलब है कि काटनर अपने पूर्ववर्ती, जेरोम वाल्के पर प्रतिबंध लगने के बाद से कार्यवाहक महासचिव पद पर आसीन थे.


जेरोम पर 2014 में ब्राजील में हुए फीफा वर्ल्डकप के टिकटों की अवैध बिक्री में संलिप्तता के चलते प्रतिबंध लगा दिया गया था. हाल ही में हुए चुनावों में फीफा का नया अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो को बनाया गया और काटनर मई की शुरुआत तक फीफा में नंबर दो पद पर बरकरार रहे. मई की शुरुआत में फीफा अध्यक्ष ने फातमा समौरा के फीफा की नई महासचिव होने की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement