वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने बुधवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सैमुअल्स विंडीज की दोनों टी20 वर्ल्ड कप (2012, 2016) जीत के फाइनल में टॉप स्कोरर रहे थे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, 39 साल के मार्लोन सैमुअल्स ने इस साल जून में अपने रिटायरमेंट के बारे में क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को सूचित किया था. वह आखिरी बार दिसंबर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ कैरेबियाई टीम के लिए खेले थे.
सैमुअल्स कोलंबो में 2012 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जोरदार पारी खेलकर सुर्खियों में आए थे. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों में 78 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट भी निकाला था.
कोलकाता में 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सैमुअल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत में 66 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए थे. सैमुअल्स ने दोनों फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड हासिल करने का कारनामा किया.
सैमुअल्स ने अपने करियर के दौरान कई टी20 टीमों का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स के अलावा बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स शामिल हैं.
सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज की ओर से 71 टेस्ट, 207 वनडे इंटरनेशनल और 67 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में उनके नाम 17 शतक सहित 11,134 रन हैं. उन्होंने 152 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी निकाले हैं.
सैमुअल्स का करियर विवादों से भी घिरा रहा. मैदान से इतर वह गलत कारणों से भी चर्चा में रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2008 में उन्हें पैसा लेने और क्रिकेट को बदनाम करने का दोषी पाया था और उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था.
आईसीसी ने 2015 में उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया था और उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी करने से रोक दिया था. उन्होंने 2014 में अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण तत्कालीन कप्तान ड्वेन ब्रावो के भारत दौरे के बीच से हटने के फैसले का विरोध भी किया था.