scorecardresearch
 

...और रिकॉर्ड बुक से सदा के लिए जुड़ गए शॉन और मिशेल मार्श

ब्रिसबेन टेस्ट जहां अपने रिकॉर्ड्स के लिए याद रखा जाएगा वहीं यह एक और कारण से रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से भाईयों की एक जोड़ी एक साथ मैदान पर है. शॉन और मिशेल मार्श दोनों भाई हैं और एक साथ पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

Advertisement
X
मार्श ब्रदर्स
मार्श ब्रदर्स

ब्रिसबेन टेस्ट जहां अपने रिकॉर्ड्स के लिए याद रखा जाएगा वहीं यह एक और कारण से रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से भाईयों की एक जोड़ी एक साथ मैदान पर है. शॉन और मिशेल मार्श दोनों भाई हैं और एक साथ पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं. ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए एकसाथ टेस्ट खेलने वाले भाईयों की पांचवी जोड़ी हैं. पहले की चार जोड़ियों की तरह ही ये दोनों भी बल्लेबाज हैं. हांलांकि इनसे पहले की चारों जोड़ियां दायें हाथ से बल्लेबाजी करती थीं जबकि इन भाईयों में से शॉन मार्श बायें हाथ के बल्लेबाज हैं. मिशेल का यह तीसरा टेस्ट है जबकि शॉन इससे पहले नौ टेस्ट खेल चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए दो शतक भी लगा चुके हैं.

Advertisement

इनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए साथ खेलने वाले भाईयों की जोड़ी हैं:

स्टीव और मार्क वॉ
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा एक साथ खेलने वाली भाईयों की जोड़ी है स्टीव और मार्क वॉ की. 5 अप्रैल 1991 को पहला टेस्ट साथ खेलने के बाद इन्होंने एक साथ 108 टेस्ट खेले. स्टीव ने जहां अपने करियर में 51.06 की औसत से 10927 रन बनाए वहीं मार्क ने 41.81 की औसत से 8029 रन बनाए.

इयान और ग्रेग चैपल
इयान और ग्रेग चैपल ने पहली बार 16 दिसंबर 1970 को एक साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला. उन्होंने एक साथ 43 टेस्ट खेले. दोनों ही भाईयों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी की. इयान ने जहां खेल गए 75 में से 30 टेस्ट में कप्तानी की वहीं ग्रेग 87 में से 48 टेस्ट बतौर कप्तान खेला. इयान ने 14 शतक के साथ 5345 रन बनाए तो ग्रेग ने 7110 रन बनाए और 24 शतक भी जड़े.

Advertisement

चार्ल्स और ऐलेक बैनरमैन
चार्ल्स बैनरमैन को टेस्ट मैचों के इतिहास में पहला रन और पहला शतक बनाने वाला बल्लेबाज होने का गौरव प्राप्त है. हालांकि ये ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 3 टेस्ट खेल सके. इनके भाई ऐलेक ने 28 टेस्ट में 1108 रन बनाए और उन्हें 1891-92 की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिनों तक बल्लेबाजी करते रहने के लिए याद किया जाता है. तब उन्होंने 91 रन बनाए थे. ये दोनों एक साथ एक ही टेस्ट खेल सके. यह टेस्ट 2 जनवरी 1879 को शुरू हुआ था.

डेव और नेड ग्रेगोरी
डेव ग्रेगोरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले टेस्ट कप्तान भी हैं. वो कुल तीन टेस्ट ही खेल सके. इनके भाई नेड तो केवल एक ही टेस्ट खेल सके और यह ऑस्ट्रेलिया का ऐसा पहला टेस्ट था जब कोई दो भाई साथ टेस्ट खेले. यह टेस्ट 15 मार्च 1877 को खेला गया. यहां एक मात्र टेस्ट खेलने वाले नेड ने भी रिकॉर्ड बुक में खुद को दर्ज कर लिया क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में शून्य बनाया. यह किसी भी बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया पहला शून्य था.

Advertisement
Advertisement