scorecardresearch
 

16 साल बाद शीर्ष पर पहुंची हिंगिस, की सानिया की बराबरी

डब्ल्यूटीए की शनिवार जारी रैंकिंग में दोनों के 11395 पॉइंट्स हैं. दोनों ने एक दिन पहले ही सिडनी में साल का दूसरा खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X
दोनों की जोड़ी ने एक दिन पहले सिडनी इंटरनेशनल खिताब जीता
दोनों की जोड़ी ने एक दिन पहले सिडनी इंटरनेशनल खिताब जीता

Advertisement

स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस शनिवार को महिलाओं की डबल्स रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई हैं. उनकी भारतीय जोड़ीदार सानिया मिर्जा और उनके बराबर पॉइंट हैं और वे दोनों संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

डब्ल्यूटीए की शनिवार जारी रैंकिंग में दोनों के 11395 पॉइंट्स हैं. दोनों ने एक दिन पहले ही सिडनी में साल का दूसरा खिताब अपने नाम किया. इस रैंकिंग से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दोनों खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हुआ होगा, जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से हो रही है.

सिडनी में खिताबी जीत इन दोनों की 11वीं खिताबी जीत है. हिंगिस अपने करियर में डबल्स रैंकिंग में 35 हफ्ते तक टॉप पर रही हैं, वहीं सानिया 41वें हफ्ते में टॉप पर बनी हुई हैं. डब्ल्यूटीए के हवाले से हिंगिस ने कहा, 'अपने नाम के सामने नंबर एक देखना सुखद है. यह निश्चित तौर पर कुछ ऐसा है जो मेरा लक्ष्य था और सानिया के साथ होने से मुझे लगता है कि मेरे पास वहां पहुंचने का अवसर था. जब वह पिछले साल कार्ल्सटन में नंबर एक बनी थी तो मुझे उसके लिए भी इतनी ही खुशी हुई थी.' वहीं, सानिया ने कहा, 'मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि 16 साल बाद वह एक बार फिर नंबर एक पर हैं.'

Advertisement
Advertisement