भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया है. सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में रूस की एलेना वेसनीना और एकातेरिना माकारोवा की दूसरी वरीय जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया.
इस देश में सानिया मिर्जा होना मुश्किलः सानिया मिर्जा
हिंगिस ने दूसरी बार यहां खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने 16 साल पहले 1999 में अन्ना कुर्निकोवा के साथ खिताब जीता था.
दूसरी ओर, सानिया ने भी यहां दूसरी बार खिताब जीता है. इससे पहले सानिया ने 2011 में वेसनीना के साथ चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. हिंगिस और सानिया पहली बार किसी टूर्नामेंट में साथ-साथ खेल रही थीं.
दोनो ने कहा कि वे एक दूसरे के साथ तालमेल से खुश हैं. सानिया ने जहां बेसलाइन संभाला था वहीं हिंगिस मुख्य तौर पर नेट के पास रहकर विपक्षी खिलाड़ियों को झांसा दे रही थीं.
इनपुट-IANS