कोरोना वायरस की भयंकर स्थिति के बीच भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज और राज्य सभा सांसद मेरीकॉम ने विदेश से लौटने के बाद 14 दिन के एकांतवास के नियम को धता बताते हुए राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में हिस्सा लिया. मेरीकॉम 13 मार्च को जॉर्डन से एशिया-ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर खेल कर लौटी हैं और उन्होंने 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में शिरकत की थी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो चार फोटो ट्वीट की गई हैं उनमें से एक में मेरीकॉम भी हैं. इन फोटों के कैप्शन में लिखा है, 'राष्ट्रपति कोविंद ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट का आयोजन किया था.'
President Kovind hosted Members of Parliament from Uttar Pradesh and Rajasthan for breakfast at Rashtrapati Bhavan this morning. pic.twitter.com/Rou6GLrSHH
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 18, 2020
इसी दिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत सिंह भी कोरोना वायरस से पीड़ित गायिका कनिका कपूर से मिले थे और वह भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे.
भारतीय टीम के मुक्केबाजी कोच सैंटियागो नीव ने शुक्रवार को ही आईएएनएस से कहा था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी जॉर्डन से लौटने के बाद 14 दिन के एकांतवास में हैं.
नीव ने कहा, 'हमने 10 दिनों के आराम के बारे में सोचा था, लेकिन अब यह 14 दिन का हो गया. इसलिए 10 दिन बाद मैं ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाऊंगा और उन्हें भेजूंगा. इस पीरियड के बाद अगर स्थिति दो सप्ताह में नहीं बदलती है तो हम इसी तरह अपना अभ्यास जारी रखेंगे.'
ये भी पढ़ें- स्टार बॉक्सर मेरीकॉम अपने घर में 'कैद', बताया- कैसे कट रहा समय
इस पर मेरीकॉम ने कहा, 'जब से मैं जॉर्डन से आई हूं तब से मैं घर में हूं. मैंने सिर्फ राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दुष्यंत से मिली नहीं और न ही उनसे हाथ मिलाया. जॉर्डन से लौटने के बाद मेरा एकांतवास खत्म हो गया. लेकिन मैं तीन-चार दिन के लिए घर जा रही हूं.'