पांच बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकाम अगले साल ओलंपिक खेलों में पहली बार शामिल हो रही महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य बनाये हैं.
खेलों की अधिकारिक मैगजीन ‘ओलंपिक रिव्यू’ में मैरीकाम ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य लंदन में स्वर्ण पदक जीतना है और मैं पहले से ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग कर रही हूं. मुझे मालूम है कि पूरे देश की उम्मीदें मुझसे होंगी. मैं भारत के लोगों को निराश नहीं कर सकती.’
उन्होंने कहा, ‘मैं ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज बनना चाहती हूं.’