ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट दीपा मलिक समेत देश की 25 सबसे प्रेरणादायक महिलाओं को गुरुवार को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अपनी रजत जयंती पर सम्मानित किया.
लिम्का बुक ने उन सभी महिला अचीवर्स को सम्मानित किया, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई. मेरीकॉम ने इस मौके पर कहा कि इतनी महान महिलाओं के साथ यहां आकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. इस सम्मान के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि पुरुष के पीछे महिला होती है लेकिन अब तस्वीर बदल गई है.
तैराकी, शाटपुट, भालाफेंक और चक्काफेंक में कई पदक जीत चुकीं पैरा एथलीट मलिक ने कहा कि मेरे परिवार और कोचों ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. दीपा ने पहले भी चार लिम्का रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उसने 2008 में यमुना नदी में एक किलोमीटर तैराकी का रिकॉर्ड बनाया था.