ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर एमसी मैरीकॉम एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेती नजर आएंगी. ऐसा इसलिए लिखना पड़ रहा है क्योंकि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मैरीकॉम क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं.
उन्हें 51 किलो भारवर्ग में इंडियन ट्रायल मैच में पिंकी जांगरा ने हरा दिया था. मगर एशियन गेम्स के लिए हुए ट्रायल में मैरीकॉम ने पिंकी को हरा दिया. मैरीकॉम की दोस्त और कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वाली एल सरिता देवी ने भी 60 किलो भार वर्ग में क्वालीफाई कर लिया है.
उधर वेटरन बॉक्सर अखिल कुमार ने भी एशियन गेम्स का टिकट हासिल कर लिया है. लगभग तीन साल बाद बॉक्सिंग रिंग में लौटने वाले रोहतक के 33 साल के बॉक्सर अखिल कुमार ने 60 किलो भार वर्ग में रोहित टोकस को हराया. अखिल साल 2008 के ओलंपिक खेलों में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.
पटियाला में हुए क्वालीफाइंग राउंड के बाद भारतीय बॉक्सिंग दल के लिए कुल 13 बॉक्सर चुने गए हैं. इनमें एल. देवेंद्र सिंह और शिव थापा के अलावा मनोज कुमार, मनदीप जांगरा, पूजा रानी, सतीश कुमार, अमृतप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, गौरव विधूड़ू जैसे बॉक्सर शामिल हैं.