scorecardresearch
 

बैडमिंटन: मैच फिक्सिंग मामले में दो मलेशियाई खिलाड़ियों पर 20 और 15 साल का प्रतिबंध

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद मलेशिया के दो खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

विश्व बैडमिंटन महासंघ (डब्ल्यूबीएफ) ने मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद मलेशिया के दो खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. डब्ल्यूबीएफ ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डब्ल्यूबीएफ के हवाले से बताया कि तान चुंग सींग और जुल्फदली जुल्किफली को डब्ल्यूबीएफ की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए इन पर क्रमश: 15 और 20 साल तक किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

शीर्ष संस्था ने दोनों खिलाड़ियों पर बैडमिंटन में किसी भी तरह से हिस्सा लेने पर भी 15 और 20 साल का प्रतिबंध लगाया है. डब्ल्यूबीएफ की नैतिक सुनवाई पैनल ने प्रतिबंध के अलावा इन पर क्रमश: 15000 और 25000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.

एजेंसी के मुताबिक मामले की सुनवाई इस साल की शुरुआत में हुई थी जब तीन सदस्यीय स्वतंत्र आयोग ने पाया कि तान ने सट्टेबाजी, दांव लगाने और अनियमित मैच परिणामों के संबंध में 2012 की आचार संहिता के 26 उल्लंघन किए.

Advertisement

दूसरी तरफ 25 साल के जुल्किफली को 2012 की आचार संहिता के 27 उल्लंघनों और 2016 की आचार सहिंता के चार उल्लंघनों का दोषी पाया गया. दोनों खिलाड़ियों का निलंबन 12 जनवरी 2018 से लागू हुआ है.

जुल्किफली ने मौजूदा समय में वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन को हराकर 2011 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप खिताब जीता था.

Advertisement
Advertisement