scorecardresearch
 

रोहित बाहर, 'विजय' अभियान जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया

पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया जब तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका मकसद एक और जीत के साथ 2-0 की अजेय बढ़त बनाना होगा.

Advertisement
X
जीत पर होगी टीम इंडिया की नजर
जीत पर होगी टीम इंडिया की नजर

पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया जब तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका मकसद एक और जीत के साथ 2-0 की अजेय बढ़त बनाना होगा. हालांकि टीम इंडिया के इस अभियान को मैच से ठीक एक दिन पहले उस समय बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा उंगली में फ्रैक्चर के चलते बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए.

Advertisement

चोटिल रोहित बाहर
दूसरे मैच में भारत की 133 रन की जीत में पचासा जड़ने वाले रोहित के दाएं हाथ की बीच की उंगली में चोट लगी है जिसके कारण वह बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह मुरली विजय को टीम में चुना गया है. तीसरे मैच में उतरने से पहले भारत के लिए रोहित की चोट सबसे बड़ी चिंता है.

रैना और जडेजा पर फिर होगी नजर...
ब्रिस्टल में पहला वनडे एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया, जबकि कार्डिफ में दूसरा मैच भारत ने डकवर्थ लुईस से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. उपमहाद्वीप के बाहर पहली सेंचुरी जमाने वाले सुरेश रैना ने 75 गेंद में 100 रन बनाए और वह इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में जौहर दिखाए.

Advertisement

पिच का 'पचड़ा...'
दोनों टीमें ट्रेंटब्रिज में पहले खेल चुकी हैं, जिसकी पिच को मैच रेफरी डेविड बून ने खराब बताया था. इसके बाद आईसीसी ने मैदानकर्मी को आधिकारिक चेतावनी दी थी. इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था जबकि दोनों टीमों के पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए वह वरदान साबित हुई. अगर वनडे मैच में भी ऐसी ही पिच रहती है तो किसी को शिकायत नहीं होगी क्योंकि दर्शक रनों की बरसात देखना चाहते हैं.

टेस्ट सीरीज जैसे हाल से बचना बड़ी चुनौती
यहां से महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी को लय नहीं खोनी है, क्योंकि यह टेस्ट सीरीज में हार का बदला चुकता करने की बात नहीं है बल्कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह अहम है. धोनी की नजरें अगले छह महीने में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर होनी चाहिए. वैसे भी टेस्ट सीरीज में पहला मैच ड्रॉ और दूसरा जीतने के बाद टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच गंवाकर इंडियन क्रिकेट फैन्स को बहुत निराश किया था.

कार्डिफ में एकजुट हो खेली थी टीम इंडिया...
ऐसे में कार्डिफ में भारत को मिली सफलता अच्छी शुरुआत है. छह में से चार बल्लेबाजों ने वहां रन बनाए और राहत की बात रोहित शर्मा व अजिंक्य रहाणे का रन बनाना रही. रोहित अब बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब रहाणे की भूमिका पर सभी की निगाह रहेगी जिन्होंने पिछले मैच में 41 रन की पारी खेली थी. कप्तान धोनी ने मैच के बाद स्पष्ट कर दिया था कि रैना पांचवें नंबर पर ही उतरेंगे.

Advertisement

विराट और शिखर की खराब फॉर्म चिंता का सबब
चिंता का सबब विराट कोहली और शिखर धवन का खराब फॉर्म है. धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार बाहर किया गया और कोहली ने पारी की शुरुआत की थी. यह कदम यहां नहीं उठाया जा सकता लेकिन धवन पिछली सात पारियों में 12, 0, 32, 12, 28, 9 और 11 रन ही बना सके हैं जो चिंता का कारण है.

गेंदबाजी नहीं होगी धोनी का सिरदर्द
पहली बार भारतीय गेंदबाजी धोनी का सिरदर्द नहीं होगी. देखना यह है कि ट्रेंटब्रिज की प्रतिकूल पिच पर भारतीय गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं. वनडे में शर्मनाक हार के बाद टेस्ट सीरीज में जीत का इंग्लैंड का उत्साह मंद पड़ गया है. इंग्लैंड टीम प्रबंधन का पूरा फोकस फिलहाल आगामी वर्ल्ड कप पर है और कार्डिफ में उनके प्रदर्शन को देखकर कहीं नहीं लगा कि वे तैयारियों को लेकर संजीदा है.

हेल्स और वोक्स के अलावा नहीं चला कोई इंग्लिश खिलाड़ी...
दूसरे वनडे में एलेक्स हेल्स और क्रिस वोक्स को छोड़कर कोई खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर सका. वर्ल्ड कप की टीम की तैयारियों पर पूर्व क्रिकेटर पहले ही सवाल उठा रहे हैं. महान हरफनमौला इयान बाथम ने टीम को जमकर फटकारा था और खिलाड़ी इसे भूले नहीं होंगे. तेज गेंदबाज एंडरसन को जडेजा विवाद को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिस जोर्डन की जगह स्टीव फिन को उतारा जा सकता है.

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार.

इंग्लैंड- एलिस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जोस बटलर, स्टीवन फिन, हैरी गर्ने, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, ईयोन मोर्गन, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स.

Advertisement
Advertisement