scorecardresearch
 

लॉर्ड्स की हार के साथ खत्म हुआ मैट प्रायर का टेस्ट करियर!

लॉर्ड्स टेस्ट पर मिली हार इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है. प्रायर ने फिटनेस के चलते क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है और साथ ही इस बात से इनकार नहीं किया है कि लॉर्ड्स टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है.

Advertisement
X
मैट प्रायर
मैट प्रायर

लॉर्ड्स टेस्ट पर मिली हार इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है. प्रायर ने फिटनेस के चलते क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है और साथ ही इस बात से इनकार नहीं किया है कि लॉर्ड्स टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है.

Advertisement

प्रायर ने हालांकि साफ कहा कि वो इंग्लैंड के लिए अभी और खेलना चाहते हैं. प्रायर खुद भी जानते हैं इस तरह क्रिकेट से ब्रेक लेना उनके इंटरनेशनल करियर खत्म होने का संकेत है. 32 वर्षीय प्रायर जल्दी ही ऑपरेशन कराने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि चोटों के कारण वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलने का फैसला मैंने अपनी फिटनेस के चलते लिया है. मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं. मैं अभी भी इंग्लैंड के लिए खेलना चाहता हूं और जानता हूं कि अपनी टीम को अभी बहुत कुछ दे सकता हूं.'

प्रायर ने कहा, 'मैं अपने और टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं और यह सबसे अहम है. मुझे कई तरह की चोट लगी हैं. हाथ की चोट के अलावा मैं जांघ की मांसपेशी में लगी चोट से भी परेशान हूं जिसकी वजह से यह फैसला लेना पड़ा.'

Advertisement

प्रायर ने कहा, 'मैं फिर से एशेज जीतना चाहता हूं पोडियम पर डांस करना चाहता हूं, लेकिन अगर ये मेरा आखिरी मैच होता है तो मैं ऐसे अपना करियर नहीं खत्म करना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा होता है कि मैं आगे नहीं खेलता हूं तो मैं निराश होऊंगा. अभी भी कुछ चीजें हैं जो मैं अचीव करना चाहता था. लेकिन मैं पीछे देखूं तो मैंने काफी कुछ अच्छा भी किया है.' प्रायर ने दूसरे टेस्ट में 23 और 12 रन बनाए, लेकिन भारत की दोनों पारियों में कैच छोड़े.

प्रायर की जगह जोस बटलर को टीम में शामिल किया जा सकता है. बटलर ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है.

Advertisement
Advertisement