scorecardresearch
 

युवी के फॉर्म में आने के लिए एक अच्छी पारी की दरकारः रोहित शर्मा

टी-20 वर्ल्ड कप के दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की लेकिन इस दौरान युवराज सिंह का बल्ला शांत रहा और इस बल्लेबाज को रनों के लिए जूझते देख हर कोई परेशान हो रहा है. हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पूरा भरोसा है कि बांग्लादेश के खिलाफ युवी का बल्ला जरूर चलेगा.

Advertisement
X
युवराज सिंह और रोहित शर्मा
युवराज सिंह और रोहित शर्मा

टी-20 वर्ल्ड कप के दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की लेकिन इस दौरान युवराज सिंह का बल्ला शांत रहा और इस बल्लेबाज को रनों के लिए जूझते देख हर कोई परेशान हो रहा है. हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पूरा भरोसा है कि बांग्लादेश के खिलाफ युवी का बल्ला जरूर चलेगा.

Advertisement

अच्छी पारी से लौटेगा युवी का आत्मविश्वास...
रोहित ने कहा, ‘जहां तक युवराज का सवाल है तो यह सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है. अगर एक पारी अच्छी होती है तो उसका आत्मविश्वास लौट आएगा. वह भारत के लिए शानदार खिलाड़ी रहा है और उसने टीम के लिए कई टी-20 मैच जीते हैं जिसमें वर्ल्ड कप भी शामिल है.’ बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को शुक्रवार को मैच खेलना है और इससे पहले रोहित ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि कल वह दिन होगा जब वह शानदार पारी खेलेगा जिसकी फॉर्म में वापसी के लिए जरूरत है. यह टीम के लिए बेहतरीन होगा.’ रोहित ने कहा कि 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से यह उनकी टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का बेस्ट मौका है लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी टीम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रही है.

Advertisement

युवी शानदार फील्डर है...
उन्होंने कहा, ‘वह (युवराज) अच्छा क्षेत्ररक्षक है लेकिन अच्छे क्षेत्ररक्षक भी कैच छोड़ते हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है. यह सिर्फ एक पारी की बात है जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा और इसके बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा.’

सेमीफाइनल में पहुंचने का बेस्ट मौका...
उन्होंने कहा, ‘बेशक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का यह हमारे पास बेस्ट मौका है और हम काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहे. जैसा कि मैंने कहा कि कल का मैच अहम होगा और इसके बाद हम आगे के बारे में सोचेंगे. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अब भी लंबा सफर बाकी है.’ रोहित ने कहा, ‘अगर हम कल के मैच के साथ आगे बढ़ जाते हैं तो फिर देखेंगे कि हमें क्या करना है. हम इसके अनुसार ही योजना बनाएंगे.’ रोहित का मानना है कि नेट रन रेट में सुधार से जरूरी कल उनकी प्राथमिकता बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके अंतिम चार में जगह बनाना होगा.

Advertisement
Advertisement