सोलह बरस के मैक्स वर्सटाप्पेन फॉर्मूला वन के इतिहास में सबसे युवा ड्राइवर बन जायेंगे जिन्होंने टोरो रोस्सो के साथ करार किया है.
नीदरलैंड के 16 वर्षीय मैक्स पूर्व फॉर्मूला वन ड्राइवर जोस वर्सटाप्पेन के बेटे हैं.
उन्होंने टीम की वेबसाइट पर कहा, ‘सात बरस की उम्र से मैं एफवन ड्राइवर ही बनना चाहता था लिहाजा यह मौका सपना सच होने जैसा है.’
वह स्पेन के जैमी अलगुएरसुआरी का रिकार्ड तोड़ेंगे जो 1990 में पदार्पण के समय 19 बरस 125 दिन के थे.