न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम हैमिल्टन में अपना आखिरी वनडे खेलते हुए एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में दिखे. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन जब तक मैकुलम पिच पर थे स्टीव स्मिथ को एक पल को लगने लगा होगा कि उन्होंने बड़ी गलती कर दी क्योंकि मैकुलम 175 के स्ट्राइक रेट से खेले. अपनी 27 गेंदों की पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े और 47 रन बनाए. 10वें ओवर की तीसरे गेंद पर जब वो आउट हुए तो न्यूजीलैंड का स्कोर था 84 रन, यानी 8 से अधिक का औसत. कुल मिलाकर मैकुलम ने क्रिकेट को अपने जाने पहचाने अंदाज में अलविदा कहा, लेकिन न्यूजीलैंड के बाकी क्रिकेटर ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सके और पूरी टीम 246 रन पर सिमट गई.
हालांकि मार्टिन गुप्टिल ने 59 रन और ग्रांट इलियट ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी जरूर खेली. न्यूजीलैंड की टीम विशाल स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही थी तभी 14 गेंद में नौ रन के अंदर अंतिम पांच विकेट गिर गए और पारी 46वें ओवर में ही खत्म हो गई.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है. मैकुलम अपने शानदार वनडे करियर का अंत विजेता टीम बनकर करना चाहते हैं. मैकुलम जब मैदान पर उतरे तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया से ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ मिला. जब वह मैदान से बाहर गए तो 6,000 दर्शक उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने लगे.
वनडे सिक्स क्लब में शामिल
क्रिकेट के ‘बिग हिटर’ में शुमार मैकुलम ने अपने इस 260वें मैच के दौरान वनडे कैरियर में 200 छक्के भी पूरे कर लिए. इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 351 छक्कों के साथ टॉप पर हैं जबकि मैकुलम चौथे स्थान पर. नंबर दो पर 270 छक्कों के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या जबकि तीसरे स्थान पर 238 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के ‘तूफान’ क्रिस गेल हैं. इन चार क्रिकेटर्स के अलावा और किसी बल्लेबाज ने वनडे में 200 छक्के नहीं जड़े हैं.
वर्तमान खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स तेजी से इस क्लब में शामिल होने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. उन्होंने अब तक 182 छक्के जड़े हैं. जबकि भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस क्लब में शामिल होने के लिए केवल 8 और छक्कों की दरकार है.
टेस्ट में सिक्सर किंग बनेंगे मैकुलम
टेस्ट मैचों में 34 वर्षीय मैकुलम 100 छक्कों के वर्ल्ड रिकार्ड में संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के साथ बराबरी पर हैं. मैकुलम इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वो 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इसके साथ ही वो 100 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाजों के क्लब में भी शामिल हो जाएंगे और साथ ही पूरी उम्मीद है कि वह टेस्ट में छक्कों की सूची में भी टॉप पर पहुंचकर ही अलविदा कहेंगे.