ड्वेन स्मिथ के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल सात में आक्रामक शुरुआत देने वाले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने अपने साथी बल्लेबाज को दमदार और चतुर क्रिकेटर बताया.
मैकुलम ने कहा कि टूर्नामेंट अभी काफी लंबा है लेकिन मैं ड्वेन स्मिथ के साथ का पूरा मजा ले रहा हूं. वह काफी ताकतवर है और उसके पास विविधता है. उन्होंने कहा कि वह काफी चतुर क्रिकेटर भी है . हमारा तालमेल अच्छा है और हमें खुशी है कि टीम की जीत में योगदान दे पा रहे हैं. चेन्नई के साथ खेलकर मजा आ रहा है.
यह पूछने पर क्या उनकी जोड़ी सबसे आक्रामक है, मैकुलम ने कहा कि अभी तक हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. हम भले ही आक्रामक जोड़ी नहीं हों लेकिन अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं.