दुनिया के सबसे तेज धावक हैं उसैन बोल्ट. अगर हम आपको ये बताएं कि एक 14 साल का ऑस्ट्रेलियाई लड़का उनसे भी तेज दौड़ता है तो क्या आप यकीन करेंगे. पर रिकॉर्ड बुक तो यही बताते हैं.
एक ऑस्ट्रेलियाई छात्र ने 200 मीटर की दौड़ को मात्र 21.73 सेकेंड में पूरा कर अपनी आयु वर्ग में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. उसका प्रदर्शन वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बोल्ट से बेहतर था. उसने उसैन बोल्ट की 14 साल की उम्र में बनाए रिकॉर्ड से 0.08 सेकंड का बेहतर समय निकाला.
बोल्ट को पछाड़ने वाले 14 वर्षीय जेम्स ग्लॉफर न्यू साउथ वेल्स के साउथ कोस्ट क्षेत्र का रहने वाला है. News.com.au के मुताबिक उसने यह रिकॉर्ड टाउंसविले में इस वीकेंड में हुई दौड़ में बनाया.
2016 में रियो डी जेनरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए जेम्स ग्लॉफर मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.
उसैन बोल्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड
उसैन बोल्ट ने 2009 की बर्लिन विश्व चैंपियशिप में 100 मीटर की दूरी 9.58 सेकेंड में पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे आज तक कोई धावक नहीं तोड़ पाया. इसके अलावा इसी चैंपियनशिप में 200 मीटर की रेस में बोल्ट ने 19.19 सेकेंड का समय निकालाते हुए रिकॉर्ड बनाया था, जो आजतक कायम है.