scorecardresearch
 

टी-20 महिला वर्ल्ड कपः इंग्लैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के एकतरफा फाइनल में छह विकेट से हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की. पिछले साल अगस्त से इन दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 15वां मुकाबला था लेकिन इंग्लैंड की टीम किसी भी समय कड़ी चुनौती पेश नहीं कर पाई.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब
ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के एकतरफा फाइनल में छह विकेट से हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की. पिछले साल अगस्त से इन दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 15वां मुकाबला था लेकिन इंग्लैंड की टीम किसी भी समय कड़ी चुनौती पेश नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उसे आठ विकेट पर 105 रन ही बनाने दिए और फिर 29 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया.

Advertisement

मध्यम गति की गेंदबाज और मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही सराह कोयटे ने ऑस्ट्रेलियाई जीत की नींव रखी. उन्होंने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर झकझोरा और अपने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए. ऑलराउंडर एलिस पैरी (13 रन देकर दो विकेट) और रेने फेरेल (27 रन देकर दो विकेट) उनका अच्छा साथ दिया. इंग्लैंड की चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें से हीथर नाइट ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. पैरी ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और नाबाद 31 रन की पारी खेली लेकिन वह कप्तान मेग लैनिंग की 30 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गई 44 रन की पारी थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने केवल 14.5 ओवर में चार विकेट पर 106 रन ठोक दिए.

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010 में न्यूजीलैंड को और 2012 में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. इस तरह से उसने अपनी पुरुष टीम के वनडे वर्ल्ड कप में दिखाए गए कारनामे को दोहराया है. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में 1999, 2003 और 2007 में जीत दर्ज करके खिताबी हैट्रिक बनाई थी.

Advertisement
Advertisement