अगले वर्ष सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य आयोजन स्थल रॉड लेवर अरेना को 23.8 करोड़ डॉलर की लागत से नए सिरे से पुनर्निर्मित किया जाएगा. विक्टोरिया की प्रांतीय सरकार ने बुधवार को मेलबर्न पार्क परिसर के पुनर्निर्माण के लिए इस राशि की घोषणा की.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेंटर कोर्ट को बिल्कुल नया रूप दिया जाएगा और 14,820 दर्शक क्षमता वाले इस कोर्ट को दर्शकों के लिहाज से अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा.
मेलबर्न पार्क के नवीनीकरण के अंतर्गत स्टेडियम के पूर्वी भाग में एक सोशल एरिया निर्मित किया जाएगा, जिसे पॉड कहा जा रहा है. इसके अलावा स्टेडियम के बीच आने-जाने के लिए फुटब्रीज का भी निर्माण किया जाएगा और समेटी जा सकने वाली सीटें स्थापित की जाएंगी, ताकि दो मुकाबलों के बीच कोर्ट को ठीक करने में कम समय लगे.
टेनिस ऑस्ट्रेलिया प्रत्येक वर्ष जनवरी में दो सप्ताह के लिए मेलबर्न पार्क को लीज पर लेती है और सिर्फ ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए खिलाड़ियों के लॉकर रूम भी नए सिरे से बनाए जाएंगे.
इसके अलावा मीडिया और एडमिनिस्ट्रेशन सेंटर भी नए सिरे से निर्मित किए जाएंगे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान दो सप्ताह के अलावा पूरे वर्ष रॉल लेवर अरेना ऑस्ट्रेलिया में बड़े समारोहों के लिए सर्वाधिक आकर्षक आयोजन स्थल का काम करता है.
विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रज ने बुधवार को कहा कि निर्माण कंपनी लेंडलीज ने 50 करोड़ डॉलर की राशि पर मेलबर्न पार्क के नवीनीकरण की निविदा हासिल की.