scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों से हटी मर्चेन्डाइजिंग कंपनी प्रीमियर ब्रांड

भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति को आज तब एक और करारा झटका लगा जब मर्चेन्डाइजिंग कंपनी प्रीमियर ब्रांड्स ने इस खेल महाकुंभ से हटने का फैसला किया.

Advertisement
X

भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति को आज तब एक और करारा झटका लगा जब मर्चेन्डाइजिंग कंपनी प्रीमियर ब्रांड्स ने इस खेल महाकुंभ से हटने का फैसला किया.

Advertisement

दिल्ली खेलों के लिये बिक्री और लाइसेंस में सहयोग करने वाली कंपनी प्रीमियर ब्रांड्स ने प्रक्रिया के शुरू होने में देरी के कारण हटने का फैसला किया क्योंकि इससे हर दिन काफी नुकसान हो रहा था.

प्रीमियर ब्रांड्स के चेयरमेन सुरेश कुमार ने कहा, ‘हमने राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया है क्योंकि इसमें बहुत देरी हो गयी है. हमने 19 मई को करार किया था जिसमें न्यूनतम लाभ 15 से 20 प्रतिशत की गारंटी थी जो कि सात करोड़ रुपये के आसपास बैठता है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन इसमें लगभग तीन महीने की देरी हो गयी है और यदि हम 15 से 20 प्रतिशत के लाभ के बारे में सोचते हैं तो यह लगभग तीन करोड़ रुपये के लगभग होगा जबकि मैं 13 करोड़ रूपये निवेश कर रहा हूं. मैं इतना नुकसान नहीं उठा सकता.’

Advertisement

पहले इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 24 जून को होनी थी . इसमें बिक्री होने वाले उत्पादों के लिये वेबसाइट, खेल स्थलों, शापिंग माल, मेट्रो स्टेशन और हवाई अड्डे पर दुकानें खोलना शामिल था.

Advertisement
Advertisement