अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 644वां गोल करके एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने का पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने रियल सोसिदाद को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में बढ़त बनाए रखी.
बार्सिलोना ने वालाडोलिड को 3-0 से मात दी. मेसी ने 65वें मिनट में गोल दागा. यह बार्सिलोना के लिए उनका 644वां गोल था. पेले ने सांतोस के लिए 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किए थे.
Lionel Messi: 644 Barcelona goals
— B/R Football (@brfootball) December 22, 2020
Pele: 643 Santos goals
No one has scored more goals for a single club than Lionel Messi 👑 pic.twitter.com/99z4m9tJAS
𝗦𝗶𝘅! 𝗙𝗼𝗿𝘁𝘆! 𝗙𝗼𝘂𝗿! 🐐 pic.twitter.com/nP1eB8a14m
— FC Barcelona (@FCBarcelona) December 22, 2020
स्पेनिश लीग में एटलेटिको ने सोसिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर काबिज रियल मैड्रिड पर तीन अंकों की बढ़त बना ली. बार्सिलोना पांचवें स्थान पर है और वह एटिलेटिको से 8 अंक पीछे है.