बार्सिलोना के लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. सीआईईएस फुटबॉल आब्जर्वेटरी के नौवें संस्करण के अनुसार मेसी का भाव क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मुकाबले दोगुना है.
अर्जेटीना के मेसी का अंतरराष्ट्रीय भाव जहां 16.15 करोड़ पाउंड है तो वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर काबिज रोनाल्डो का भाव 8.52 करोड़ पाउंड है. लीवरपुल के लुईस सुआरेज का भाव 7.94 करोड़ पाउंड है. चेल्सी के ईडन हजार्डे और बार्सिलोना के नेमार 6.12 करोड़ पाउंड और 5.06 करोड़ पाउंड के भाव के साथ चौथे और पांचवे स्थान पर हैं. वहीं रियल मेड्रिड के गारेथ बेल सातवें स्थान पर 5.09 करोड़ पाउंड के साथ हैं.
यह भी दिलचस्प है कि कोलंबिया के स्ट्राइकर राडामेल फाल्काओ और अर्जेंटीना के ईरिक लामेला का पिछले एक साल में भाव 50 फीसदी से भी ज्यादा घटा है. पिछले साल 4.84 करोड़ पाउंड में एटलेटिको मेड्रिड छोड़ मोनाको में शामिल होने वाले फाल्काओ का भाव 2.27 करोड़ पाउंड आंका गया है. 2.82 करोड़ पाउंड में टौटेनहम में शामिल होने वाले लामेला का भाव अब केवल 1.36 करोड़ पाउंड पर आकर सिमट गया है.