बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने फीफा का 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' का पुरस्कार हासिल किया है, जबकि महिलाओं में अमेरिका की फॉरवर्ड मेगन रापिनो ने यह अवॉर्ड जीता. सोमवार देर रात मिलान के Teatro alla Scala में आयोजित शानदार समारोह में फीफा अवॉर्ड्स की घोषणा की गई.
32 साल के मेसी छठी बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. बार्सिलोना को पिछले सीजन में ला लिगा चैम्पियन बनाने और चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचाने में मेसी का अहम योगदान रहा. इससे पहले अर्जेंटीना के मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 में यह पुरस्कार जीता था.
इस बार जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लिवरपूल के वर्जिल वैन डाइक इस अवॉर्ड से चूक गए. मेसी के प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने यह पुरस्कार पांच बार जीता है.
1st: #LeoMessi
2nd: #VirgilVanDijk
3rd: #CristianoRonaldo
The official top 10 from FIFA's #TheBest Men's Player 2019 by ranking points. #FIFAFootballAwards pic.twitter.com/Wk7sAntgvk
— Squawka News (@SquawkaNews) September 23, 2019
2019: FIFA प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
1. लियोनेस मेसी (बार्सिलोना): 46 अंक
2. वर्जिल वैन डाइक (लिवरपूल ): 38 अंक
3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (जुवेंटस ): 36 अंक
जुलाई में अमेरिका को महिलाओं का विश्व कप खिताब जिताने वाली रापिनो को इस पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने टूर्नामेंट में छह गोल किए और टॉप स्कोरर के रूप में गोल्डन बूट और टॉप खिलाड़ी के रूप में गोल्डन बॉल हासिल की.
इंग्लिश क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप को पुरुषों का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया, जबकि महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार अमेरिका की राष्ट्रीय टीम की कोच जिल एलिस को मिला.