डाइट में परिवर्तन के कारण अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की सेहत में सुधार हुआ है और अब वह मैदान पर मैच के दौरान उल्टियां नहीं करते हैं. मेसी ने टेलीविजन चैनल 'ला कोर्निसा टीवी' को दिए बयान में यह बात जाहिर की.
मेसी ने कहा, 'खराब डाइट के कारण मैं वर्षों तक गलत खाना खाता रहा. चॉकलेट, ठंडी चीजें सबकुछ.' मेसी ने कहा, 'इस कारण मैं मैच के दौरान मैदान पर उल्टियां करता था. अब मुझे बेहतर महसूस होता है. मैं अब फिश, मीट और सलाद खाता हूं. मेरे खान-पान पर खास ख्याल रखा जा रहा है.'
बार्सिलोना के 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने अपने हिसाब से जीना सीखा है, क्योंकि अंत में अपने तरीके से चीजें करना आसान होता है.' मेसी ने अपने तीसरे बेटे कीरो के बारे में बात की, जिसका जन्म इसी माह हुआ है.'
मेसी ने कहा, 'मैं पिछली बार अपने बेटे माटेओ (2015) के जन्म पर भावुक हुआ था और अब मेरे तीन बच्चे हैं. इसलिए, कीरो के जन्म पर मैं भावुक नहीं हुआ.'
बार्सिलोना के स्टार ने कहा कि 2012 में पहले बेटे थियागो के जन्म से उन्हें प्रेरणा मिली थी और इस कारण वह मैच में मिली हार को बेहतर रूप से झेल पाने में सक्षम हुए.
When you're deceived by Messi's drop of the shoulder 🔥🔥🔥#UCL pic.twitter.com/KhpO1084E7
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) March 14, 2018