scorecardresearch
 

FIFA: मेसी, रोनाल्डो सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले स्ट्राइकर

पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो तथा अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी भले ही अपने देश के लिए फीफा विश्व कप जीतने में नाकाम रहे हों लेकिन इससे इन दोनों की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी

पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो तथा अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी भले ही अपने देश के लिए फीफा विश्व कप जीतने में नाकाम रहे हों लेकिन इससे इन दोनों की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. मेसी, रोनाल्डो विश्व कप के दौरान सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले स्ट्राइकर रहे.

Advertisement

गूगल की तरफ से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि रोनाल्‍डो और मेसी के बाद ब्राजीलियाई स्टार नेमार और नीदरलैंड्स के अर्जेन रोबेन का स्थान है.

गूगल के अनुसार इंटरनेट पर फीफा विश्व कप टूर्नामेंट से जुड़े सर्च की संख्या 2.1 अरब से भी ज्यादा रही. इसके अलावा अमेरिका के टिम होवॉर्ड सबसे ज्यादा सर्च किए गए गोलकीपर रहे. फीफा विश्व कप में सबसे अच्छे गोलकीपर का पुरस्कार जीतने वाले मेनुएल नुएर इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे.

गूगल के अनुसार, 'होवार्ड ने टूर्नामेंट में 15 गोल बचाते हुए न केवल अमेरिकी टीम को कई मैचों में बनाए रखा बल्कि इंटरनेट पर भी प्रशंसकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे.'

गूगल के अनुसार मिडफील्डरों में जापान के अतसुतो युकिदा और गोंजालो जारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए. इसके बाद जर्मनी के मिडफील्डर सामी खेदिरा और इटली के आंद्रिया पिर्लो का स्थान रहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement