scorecardresearch
 

30 के हुए मेसी, जानें स्टार फुटबॉलर का 'सचिन कनेक्शन'

लियोनेल मेसी छह दिन बाद ही 30 जून को बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो से शादी करेंगे. फुटबॉल के इस सुपरस्टार की शादी के लिए उनका गृहनगर रोसारियो तैयारियों में जुटा है

Advertisement
X
मेसी-सचिन
मेसी-सचिन

Advertisement

मौजूदा दौर के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी आज 30 साल के हो गए. 24 जून 1987 को रोसारियो (अर्जेंटीना) में उनका जन्म हुआ था. इस दिग्गज फुटबॉलर का क्रिकेट कनेक्शन भी है, वो भी सचिन तेंदुलकर से. मास्टर ब्लास्टर सचिन भी 24 तारीख ( 24 अप्रैल 1973) को ही पैदा हुए थे. दोनों दिग्गजों ने एक ही जर्सी का इस्तेमाल किया, जिस पर एक ही नंबर-10 लिखा हुआ मिला.

लियोनेल मेसी छह दिन बाद ही 30 जून को बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो से शादी करेंगे. फुटबॉल के इस सुपरस्टार की शादी के लिए उनका गृहनगर रोसारियो तैयारियों में जुटा है. ये वही जगह है जहां मेसी पले-बढ़े और फुटबॉल क्लब न्यूवेल्स ओल्ड ब्वॉज के लिए खेले. दरअसल, मेसी शादी से पहले ही दो बेटों के पिता बन चुके हैं. उनके दो बेटे थियागो 4 साल का और माटेयो 21 महीने का है.

Advertisement

25 साल पहले डिएगो मैराडोना ने जब 10 नंबर की जर्सी के साथ फीफा वर्ल्ड कप उठाया था, तो मेसी का जन्म भी नहीं हुआ था, लेकिन शायद 10 नंबर की वह जर्सी तब से मेसी जैसे ही किसी खिलाड़ी का इंतजार कर रही थी. पेले और मैराडोना के बाद अगर 10 नंबर की जर्सी का कोई सही हकदार दिखता है, तो वह मैसी ही हैं.

 

Advertisement
Advertisement