scorecardresearch
 

मेसी ने इस शख्स को कंगाल होने से बचाया

लियोनेल मेसी के फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को ईरान के खिलाफ आखिरी क्षणों में किए गोल से अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली. मेसी का ये गोल सिर्फ अर्जेंटीना के लिए ही नहीं बल्कि लास वेगास के एक सट्टेबाज के लिए भी राहत की सांस लेकर आया.

Advertisement
X
गोल करने के बाद खुशी में झूमते लियोनेल मेसी
गोल करने के बाद खुशी में झूमते लियोनेल मेसी

लियोनेल मेसी के फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को ईरान के खिलाफ आखिरी क्षणों में किए गोल से अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली. मेसी का ये गोल सिर्फ अर्जेंटीना के लिए ही नहीं बल्कि लास वेगास के एक सट्टेबाज के लिए भी राहत की सांस लेकर आया. गोल की वजह से इस सट्टेबाज के 350,000 डॉलर (लगभग दो करोड़ दस लाख रुपये) भी बच गए.

Advertisement

मेसी ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पहले मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को ईरान पर 1-0 से जीत दिलाकर अंतिम सोलह में पहुंचाया था. इससे बेलो होरिजोंटे के स्टेडियम में मौजूद अर्जेंटीनी प्रशंसक बल्लियों उछलने लगे थे, लेकिन इससे लगभग 6000 मील दूर टीवी पर मैच देख रहे एक सट्टेबाज के कंधों से भी भारी बोझ उतर गया.

ईएसपीएनएफसी की रिपोर्ट के अनुसार लास वेगास के टस्कैनी कैसिनो में एक व्यक्ति ने केवल 20 हजार डॉलर के फायदे के लिए इतनी बड़ी धनराशि का सट्टा लगा दिया था. इस व्यक्ति ने अर्जेंटीना की जीत पर पहले 230,000 डॉलर और एक दिन बाद 120,000 डॉलर का सट्टा लगाया था. अर्जेंटीना की जीत पर इस व्यक्ति को हालांकि केवल 30,000 डॉलर का फायदा हुआ.

रिपोर्ट ने कपंनी के प्रवक्ता माइकल ग्रोडस्की के हवाले से कहा है, विलियम हिल में विश्व कप में यह सबसे बड़ा दांव था. लेकिन यही ग्राहक शुक्रवार को फिर से आया और उसने इसी परिणाम पर 120,000 डॉलर का एक और सट्टा लगा दिया.

Advertisement
Advertisement