scorecardresearch
 

फुटबॉल खिलाड़ी एरांगो ने साथी खिलाड़ी को दांत काटा, निलंबित

फुटबॉल का खेल अपनी गति और जुनून के लिए जाना जाता है. हालांकि कई बार इस जुनून में खिलाड़ी अपनी सीमा भी लांघ जाते हैं. ऐसा ही कुछ किया है वेनेजुएला के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी जुआन एरांगो नेे. उन्हें अपने विरोधी खिलाड़ी को दांत काटने के कारण निलंबित किया गया है.

Advertisement
X
जुआन एरांगो
जुआन एरांगो

Advertisement
फुटबॉल का खेल अपनी गति और जुनून के लिए जाना जाता है. हालांकि कई बार इस जुनून में खिलाड़ी अपनी सीमा भी लांघ जाते हैं. ऐसा ही कुछ किया है वेनेजुएला के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी जुआन एरांगो नेे. उन्हें अपने विरोधी खिलाड़ी को दांत काटने के कारण निलंबित किया गया है.

वेनेजुएला के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी जुआन एरांगो को मेक्सिकन फुटबाल लीग के एक मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी को दांत काटने का दोषी पाए जाने के बाद दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार टेलीविजन फुटेज से साफ हुआ कि तिजुआना क्लब के लिए खेल रहे एरांगो ने शनिवार को हुए मैच में मोंटेरेरी के मिडफील्डर जेसस जावाला के बाएं कंधे पर दांत से काटा. इसके बाद अनुशासन समिति ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया.

Advertisement

इससे पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप में उरुग्वे के लुईस सुआरेज ने साथी खिलाड़ी को दांत काट लिया था जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. तिजुआना के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि क्लब ने भी एरांगो को उनके इस व्यवहार के लिए दंडित किया है. क्लब ने हालांकि इस बारे में विस्तृत खुलासा नहीं किया. एरांगो पूर्व में स्पेन के क्लब मालोर्का और जर्मनी के बोरुसिया मोंचेनग्लादबाक के लिए खेल चुके हैं. साथ ही उन्होंने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के पांच संस्करणों में भी वेनेजुएला का प्रतिनिधित्व किया है.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement