scorecardresearch
 

मियामी ओपन: रोजर फेडरर ने मार्टिन को हराकर फिर मारी बाजी

स्विस के 35 वर्षीय बेहतरीन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टूर्नामेंट में जुआन मार्टिन डेल पोट्रो पर शानदार जीत हासिल की है. इस मैच में फेडरर ने मार्टिन को 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

Advertisement

स्विस के 35 वर्षीय बेहतरीन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टूर्नामेंट में जुआन मार्टिन डेल पोट्रो पर शानदार जीत हासिल की है. इस मैच में फेडरर ने मार्टिन को 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंच गए हैं.

इस साल फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 18वां ग्रैंड स्लैम जीता और वहीं इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए. पिछले साल वह बीमार रहने के कारण मियामी ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

2013 के बाद फेडरर पहली बार इस कड़े मैच में मार्टिन का सामना कर रहे थे. उन्होंने मार्टिन को प्रत्येक सैट में एक-एक बार हराया. फेडरर ने कहा कि यह मुकाबला तीसरे दौर के रूप में नहीं बल्कि एक फाइनल मैच की तरह खेला गया. उन्होंने कहा कि वास्तव में यहां का वातावरण बहुत खूबसूरत था और सामने विरोधी भी महान और दर्शकों की भीड़ भी अपने चरम पर थी, तो इससे ज्यादा आपको और क्या चाहिए.

Advertisement

फेडरर अब 14 वीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बोटिस्टा अगूत का सामना करेंगे. इसके अलावा, ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने लारा ऑराबारेना को 7-5, 6-1 से हराकर मैच अपने नाम किया.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोंटा का सामना टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप के साथ होगा.

Advertisement
Advertisement