रविवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जब रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर लगातार दो छक्का मारा तो करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया. अफरीदी के इन छक्कों ने चेतन शर्मा की गेंद पर जावेद मियांदाद के बल्ले से निकले उस छक्के की याद एक बार फिर ताजा कर दी जिसने भारत के हाथों से जीत छीन ली थी.
उस मैच और रविवार को हुए मैच में सिर्फ छक्के से हुई पाकिस्तान की जीत की समानता नहीं है. कई और ऐसे आंकड़ें भी हैं जो हु-ब-हू मिलते हैं. जब इन आंकड़ों के बारे में हम आपको बताएंगे, तो इसके बारे में पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे.
ऑस्ट्रलेशिया कप 1985/86 और एशिया कप 2014 में समानताएं
1. दोनों मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए.
2. दोनों मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की.
3. दोनों ही मैच में भारत ने 245 रन बनाए.
3. ओपनर के तौर पर के. श्रीकांत ने दो छक्के जड़े थे तो एशिया कप वाले मैच में रोहित शर्मा ने दो छक्के जड़े.
4. दोनों ही मैचों में तीन-तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा.
5. पाकिस्तान के 10वें नंबर के बल्लेबाज जुल्करनैन को चेतन शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया था तो सईद अजमल को आर अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया.
6. चेतन शर्मा ने मैच में तीन विकेट लिया और पाकिस्तानी पारी का आखिरी ओवर भी डाला. कुछ ऐसा ही आर अश्विन के साथ भी हुआ. उन्होंने भी तीन विकेट झटके और आखिरी ओवर डाली.
7. 11वें नंबर के बल्लेबाज तौसीफ ने सिंगल रन लेकर मियांदाद को स्ट्राइक दे दी थी. तो एशिया कप वाले मैच में जुनैद खान ने सिंगल लेकर शाहिद अफरीदी को स्ट्राइक दे दी थी.
8. जावेद मियांदाद ने छक्का जड़कर पाकिस्तान को मैच जिताया तो अफरीदी ने भी छक्का जड़कर ये कमाल किया. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पारी में तीन-तीन छक्के जड़े थे.
9. दोनों ही मैच आखिरी ओवर में खत्म हुए.
10. अंत में दोनों ही मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया.