scorecardresearch
 

माइकल क्लार्क के समर्थन में उतरे पोंटिंग, बॉर्डर और स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ और एलन बोर्डर ने खराब फॉर्म में जूझ रहे कप्तान माइकल क्लार्क का समर्थन किया और कहा कि उनकी कप्तानी पर सवाल उठाना हास्यास्पद है. क्लार्क ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के हाथों 2-0 की हार के बाद बुधवार को सिडनी पहुंचे थे.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ और एलन बोर्डर ने खराब फॉर्म में जूझ रहे कप्तान माइकल क्लार्क का समर्थन किया और कहा कि उनकी कप्तानी पर सवाल उठाना हास्यास्पद है. क्लार्क ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के हाथों 2-0 की हार के बाद बुधवार को सिडनी पहुंचे थे.

Advertisement

उन्हें लगातार इन सवालों का सामना करना पड़ रहा है कि क्या वे टीम की अगुवाई करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. पोंटिंग ने कहा कि लचर फॉर्म में चलने के बावजूद वह कप्तान पद के लिए क्लार्क को चुनेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह हास्यास्पद है. पिछले दो सालों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और वह खेल के कम से कम दो फॉरमेट में नंबर एक बनी. हम जानते हैं कि पिछले दो सप्ताह अच्छे नहीं रहे लेकिन उम्मीद है कि खिलाड़ी अपनी गलतियों से सबक लेंगे.’

स्टीव वॉ ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं कि क्लार्क खराब फॉर्म से उबर जाएंगे और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाना अनुचित है. उन्होंने कहा, ‘मैं इसे नहीं समझ सकता. मेरे कहने का मतलब है कि प्रत्येक खिलाड़ी के करियर में ऐसा दौर आता है जब वह रन बनाने के लिए जूझता है.’ बॉर्डर भी क्लार्क की आलोचना से हैरान थे. उन्होंने कहा, ‘लोगों की याददाश्त बहुत कम है. दो हफ्ते खराब क्रिकेट का मतलब यह नहीं है कि टीम खराब है. मेरा मानना है कि वह (माइकल क्लार्क) टीम की कप्तानी के लिए सही व्यक्ति है.’

Advertisement
Advertisement