scorecardresearch
 

बल्लेबाजी में नंबर चार पर नहीं दिखा है क्लार्क का 'कमाल'

शीर्ष क्रम की नाकामी से परेशान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क भारत के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में ऊपरी क्रम में आने की योजना बना रहे हैं लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि उन्होंने जब भी तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का फैसला किया तब उन्हें असफलता हाथ लगी.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

शीर्ष क्रम की नाकामी से परेशान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क भारत के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में ऊपरी क्रम में आने की योजना बना रहे हैं लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि उन्होंने जब भी तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का फैसला किया तब उन्हें असफलता हाथ लगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के चोटी के चार बल्लेबाज डेविड वार्नर (चार पारियों में 114 रन), एड कोवान (109), शेन वाटसन (77) और फिलिप ह्यूज (25) पूरी तरह से नाकाम रहे हैं जो टीम की दोनों मैचों में हार का मुख्य कारण रहा है.

इसलिए क्लार्क पर अपने पसंदीदा पांचवें नंबर के बजाय ऊपरी क्रम में उतरने का दबाव बढ़ रहा है. क्लार्क ने भी हैदराबाद में दूसरे टेस्ट मैच की हार के बाद कहा कि अब उनके पास ऊपरी क्रम में आने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. अब मुझे लगता है कि इन हालात में मुझे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना होगा.’ इससे पहले भी क्लार्क ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते रहे हैं लेकिन उन्हें कभी सफलता नहीं मिली.

आलम यह है कि वह तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कभी शतक नहीं बना पाये. अब तक 91 टेस्ट और 152 पारियां खेलने वाले क्लार्क केवल एक पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे हैं जिसमें उन्होंने 25 रन बनाये.

Advertisement

क्लार्क इसके अलावा 18 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर चुके हैं लेकिन इन पारियों में उन्होंने केवल 644 रन बनाये और उनका औसत 22.20 रहा. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्लार्क ने चार अर्धशतक लगाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर 80 रन है.

क्लार्क ने स्टीव वा के संन्यास के बाद पांचवें नंबर की जिम्मेदारी बखूबी संभाली. स्टीव वा ने पांचवें नंबर पर सर्वाधिक 6754 रन बनाये हैं. उनके बाद शिवनारायण चंद्रपाल (5851) का नंबर आता है लेकिन इन दोनों का औसत क्लार्क से कम है.

रिकी पोंटिंग और माइकल हसी की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज के लिये परेशान नहीं रहा. पोंटिंग ने तीसरे नंबर पर 9904 रन जबकि हसी ने चौथे नंबर पर 2531 रन बनाये.

क्लार्क 2009 में जब पहली और आखिरी बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे थे तब पोंटिंग चोटिल हो गये थे क्लार्क सबसे पहले 2005 में आईसीसी विश्व एकादश टीम के खिलाफ नंबर चार पर खेलने के लिये उतरे थे.

इस मैच में उन्होंने 39 और पांच रन बनाये. भारत के खिलाफ वह पहली बार 2008 में नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में चौथे नंबर पर खेलने के लिये आये लेकिन केवल 22 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गये थे.

Advertisement

वह 2010-11 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज की पांच मैचों की नौ पारियों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे थे जिनमें उन्होंने 21.44 की औसत से 193 रन बनाये. वह आखिरी बार जनवरी 2013 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये क्रीज पर उतरे.

इस मैच में उन्होंने 50 और 29 रन बनाये थे. क्लार्क इसके अलावा 16 टेस्ट की 20 पारियों में छठे नंबर पर उतरे हैं जिसमें उन्होंने 50.68 की औसत से 811 रन बनाये हैं. वह दो पारियों में सातवें और एक पारी में आठवें नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिये आये.

Advertisement
Advertisement