scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क को नहीं लग रहा भारत से डर

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने स्पिन गेंदबाजी को अपनी कमजोरी मानने से इनकार किया और कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके खिलाड़ी भारत के स्पिनरों से खौफजदा नहीं हैं.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने स्पिन गेंदबाजी को अपनी कमजोरी मानने से इनकार किया और कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके खिलाड़ी भारत के स्पिनरों से खौफजदा नहीं हैं.

Advertisement

क्लार्क ने कहा कि उनके पास ऐसी टीम है जो भारत में जीत दर्ज कर सकती है. क्लार्क ने कहा, ‘हमें जिन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना है हम वास्तव में उनसे खौफजदा नहीं हैं. हम जिस गेंद का भी सामना करेंगे हमें उस पर सफलता हासिल करनी होगी. हमारी टीम बहुत अच्छी है और हमारे पास स्पिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में ढेर सारे विकल्प हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर अधिक देना चाहिए कि भारत कैसे खेलेगा और किस तरह की परिस्थितियां उन्हें रास आएंगी. भारतीय परिस्थितियों में पिच पुरानी होने के साथ गेंद स्पिन करती है और साथी उससे वैरीएशन और उछाल मिलती है. मैं समझता हूं कि रिवर्स स्विंग भी बेहद महत्वपूर्ण होगी. लेकिन जैसे मैंने कहा था कि हम भारत में अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं.’

Advertisement

क्लार्क ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की इस टिप्पणी को खास तवज्जो नहीं दी कि भारत हाल के खराब प्रदर्शनों को पीछे छोड़कर इस सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और हमने दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. हमने हाल की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को हराया था. खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं और चुनौती के लिये तैयार हैं.’

हरभजन की टिप्पणी पर क्लार्क ने कहा, ‘उसकी टीम में वापसी देखकर अच्छा लगा. वह शानदार खिलाड़ी और कभी हार नहीं मानने वाला क्रिकेटर है. उसे किसी भी प्रतिद्वंद्वी विशेषकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौती पसंद है. मैं समझता हूं कि वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमें यह सुनिश्चित करने के लिये अच्छा खेलना होगा कि वह सीरीज में ज्यादा प्रभाव नहीं डाले.’

Advertisement
Advertisement