दिवंगत क्रिकेटर और कमेंटेटर टोनी ग्रेग की याद में आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट में उनकी तरह गुलबंद पहना. मैच शुरू होने से पहले स्टम्प पर उनकी ट्रैडमार्क टोपी भी रखी गई थी.
खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के सम्मान में बांह पर काली पट्टियां भी पहनी हुई थी. ग्रेग का फेफड़ों के कैंसर से जूझने के बाद पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ग्रेग के बेटे टाम ने मैच से पहले क्लार्क को उनका गुलूबंद दिया था. क्लार्क ने कहा, 'वह क्रिकेट जगत के प्रेरणास्रोत थे.'
उन्होंने बागी विश्व सीरिज क्रिकेट का जिक्र करते हुए कहा, 'ग्रेग ने खेल में काफी योगदान दिया. कैरी पैकर और टोनी ग्रेग नहीं होते तो खेल आज यहां तक नहीं पहुंचा होता.' खिलाड़ियों ने उनकी याद में एक मिनट का मौन भी रखा, जिसमें साथी कमेंटेटरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. रिची बेनो ने कहा, 'वह हर मायने में काफी मजबूत थे. उनके साथ बहुत मजा आता था. हम वैसा ही करेंगे जैसी उनकी इच्छा थी. खेल के अंत में हमारे साथी और दोस्त की याद में एक जाम उठायेंगे.' ग्रेग की याद में मैच देखने आये हजारों दर्शकों ने उनकी तरह टोपी पहनी थी.