scorecardresearch
 

CSK के माइक हसी का दावा, एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन ही चलाते थी टीम को

भले ही बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ये दावा करते हों कि उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन सिर्फ एक क्रिकेट प्रेमी हैं पर उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी माइक हसी का कहना है कि आईपीएल सट्टेबाजी के आरोपी मयप्पन ही टीम को चला रहे थे.

Advertisement
X
गुरुनाथ मयप्पन
गुरुनाथ मयप्पन

भले ही बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ये दावा करते हों कि उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन सिर्फ एक क्रिकेट प्रेमी हैं पर उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी माइक हसी का कहना है कि आईपीएल सट्टेबाजी के आरोपी मयप्पन ही टीम को चला रहे थे.

Advertisement

अपनी किताब, Underneath The Southern Cross में हसी ने लिखा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने टीम का नियंत्रण गुरुनाथ को सौंप दिया था.

हसी ने लिखा है कि मालिक इंडिया सिमेंट्स था जिसके अध्यक्ष एन श्रीनिवासन थे. पर बीसीसीआई बोर्ड का सदस्य होने की वजह से श्रीनिवासन ने टीम की जिम्मेदारी अपने दामाद को सौंप दी, जो कोच केपलर वेसेल्स के साथ मिलकर टीम चलाता था.

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ पर सट्टेबाजी और आपराधिक साजिश का आरोप है. उनका नाम आईपीएल सट्टेबाजी की चार्जशीट में भी है, जिसे मुंबई पुलिस ने दायर किया है.

मयप्पन पर आरोप लगा था कि उन्होंने टीम की गोपनीय जानकारी लीक की जिसका इस्तेमाल सट्टा लगाने के लिए हुआ.

हालांकि इस खुलासे के बाद श्रीनिवासन और इंडियन सीमेंट्स ने यह कहते हुए गुरुनाथ से दूरियां बना ली थी कि वे सिर्फ क्रिकेट प्रेमी हैं और इसी वजह से टीम के साथ रहते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुनाथ मयप्पन को मुंबई पुलिस ने मई में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले गुरुनाथ को अकसर ही चेन्नई टीम के साथ देखा जाता था. चाहे खिलाड़ियों की नीलामी हो या फिर मैच के दौरान टीम का डगआउट, श्रीनिवासन के दामाद हर जगह नजर आते थे. यही नहीं, गुरुनाथ मयप्पन ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर भी खुद को चेन्नई का टीम प्रिंसिपल बताया था.

Advertisement
Advertisement