scorecardresearch
 

VIDEO: देखते ही देखते सोने के बन गए 'गोल्डन ब्वॉय' माइकल फेल्प्स

अपने करियर में अभी तक 23 ओलंपिक मेडल जीत चुके फेल्प्स निकोल्डन किड्स च्वाइस अवॉर्ड के दौरान बेस्ट स्पोर्ट्स लेंजड का अवॉर्ड लेने गए थे, जब उन्हें ऐसा सम्मान दिया गया. इस दौरान वहां पर मौजूद बच्चों को फेल्प्स ने कुछ टिप्स भी दिए.

Advertisement
X
सोने के बन गए फेल्प्स
सोने के बन गए फेल्प्स

Advertisement

अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स का एक फोटो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में वह पूरी तरह से गोल्ड में छिपे हुए हैं. हाल ही में 2017 के ESPY अवॉर्ड से सम्मानित हुए फेल्प्स को एक अवॉर्ड शो के दौरान कुछ अनोखे तरीके का सम्मान मिला. फेल्प्स जब स्टेज पर पहुंचे तो उन पर सोने के लिक्विड की बारिश सी कर दी गई.

अपने करियर में अभी तक 23 ओलंपिक मेडल जीत चुके फेल्प्स निकोल्डन किड्स च्वाइस अवॉर्ड के दौरान बेस्ट स्पोर्ट्स लेंजड का अवॉर्ड लेने गए थे, जब उन्हें ऐसा सम्मान दिया गया. इस दौरान वहां पर मौजूद बच्चों को फेल्प्स ने कुछ टिप्स भी दिए.

 

आपको बता दें कि 23 जुलाई को फेल्प्स और शार्क के बीच हुई तैराकी की जंग का प्रसारण किया जाएगा. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. फेल्प्स यूं तो कंपीटिटिव स्विमिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं. लेकिन शार्क से मुकाबले के लिए फिर मैदान में आए थे. शार्क वीक हर साल डिस्कवरी चैनल पर जुलाई महीने में मनाया जाता है. पहली बार इसे 1988 में मनाया गया. शार्क की प्रजाति को बचाने और अवेयरनेस फैलाने के मकसद से शुरू किया गया ये प्रोग्रैम साल 2010 से लगातार इस चैनल पर चल रहा है. 72 देशों में ब्रॉडकास्ट होने वाला ये प्रोग्रैम काफी पॉपुलर हो चुका है.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement