संन्यास ले चुके सात बार के फार्मूला वन चैम्पियन माइकल शूमाकर के मस्तिष्क का ऑपरेशन हुआ है और उनकी हालात गंभीर बनी हुई है. रविवार को फ्रेंच एल्प्स में स्की दुर्घटना के दौरान उनके सिर में चोट लगी थी. शूमाकर का इलाज कर रहे डाक्टरों ने यह जानकारी दी है.
फ्रांस के दक्षिण पूर्वी शहर ग्रेनोबल के अस्पताल ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 44 वर्षीय जर्मनी के शूमाकर के सिर में गंभीर चोट लगी है और उन्हें जब यहां लाया गया तो वह कोमा में थे तथा उन्हें तत्काल न्यूरोसर्जरी की जरूरत थी.
अस्पताल ने कहा, ‘उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.’ शूमाकर अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ मेरिबल रिसार्ट में स्की कर रहे थे जब वह गिर गए और उनका सिर पत्थर से जा टकराया.
इस महान ड्राइवर को विमान के जरिये स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से एक घंटे बाद उन्हें बेहतर सुविधाओं से युक्त ग्रेनोबल अस्पताल में शिफ्ट किया गया. उनके इलाज के लिए पेरिस से एक सर्जन और सिर की चोट के विशेषज्ञ आए हैं.
मेरिबल रिसार्ट के निदेशक क्रिस्टोफ गेरनिगन लिकोम्टे ने दुर्घटना के बाद कहा था कि शूमाकर ने हेल्मेट पहन रखा था और वह होश में थे जिससे इस तरह के संकेत मिल रहे थे कि शायद उनकी चोट गंभीर नहीं हो.
लेकिन इसके बाद शूमाकर कोमा में चले गए तब डाक्टरों को एहसास हुआ कि चोट पहले जितनी सोची गई उससे अधिक गंभीर है.
पुलिस इसकी जांच कर रही है कि माइकल शूमाकर कैसे गिरे. ये अभी तक पता नहीं चल सका है कि ये हादसा ढलान पर हुआ या ढलान के बाहर. शूमाकर को एफ-1 सर्किट के महानतम ड्राइवर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने 2000 से 2004 के बीच फेरारी टीम के लिए पांच खिताब जीते.