फॉर्मूला वन के पूर्व चैंपियन माइकल शूमाकर लंबे समय के बाद कोमा से बाहर आ गए हैं. ये जानकारी उनके मैनेजर सबाइन कैम ने दी. आपको बता दें कि माइकल शूमाकर को दिसंबर 2013 में स्कीइंग के दौरान चोट लगी थी तब से वह कोमा में थे.
मैनेजर सबाइन कैम ने जानकारी ने दी कि शूमाकर अब कोमा में नहीं हैं.उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक उनका इलाज जारी रहेगा.
शूमाकर बीते साल दिसंबर में फ्रेंच आल्प्स में हुई जानलेवा स्की दुर्घटना के बाद लंबे समय तक कोमा में रहे. उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी और इस कारण उनके ठीक होने को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा था.
शूमाकर की प्रबंधन कंपनी ने एक बयान में कहा, 'शूमाकर को ग्रेनोबल अस्पताल छोड़ दिया है. वह लंबे समय तक सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह अब कोमा में नहीं हैं.'
बयान के मुताबिक, 'शूमाकर परिवार ने उन लोगों को भी धन्यवाद कहा है, जिन्होंने इस घातक दुर्घटना के बाद उनकी बेहतरी के लिए शुभकामना संदेश भेजे थे. हमें यकीन है कि इन शुभकामनाओं का उन्हें फायदा मिला है.' हालांकि प्रेस ने इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि उन्हें ग्रेनोबले के सीएचयू अस्पताल से कहां ले जाया गया है.
दुर्घटना के वक्त शूमाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्कीइंग कर रहे थे. वह एक पेड़ से टकराए थे लेकिन हेलमेट ने उनकी जान बचा ली.
आपको बता दें कि माइकल शूमाकर सात बार फॉर्मूला वन चैंपियन बन चुके हैं.