scorecardresearch
 

माइकल शूमाकर को हुआ लकवा, बोल भी नहीं पा रहे हैं

सात बार के फॉर्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर को लकवा हो गया है. यह बात उनके मित्र और फॉर्मूला वन के पूर्व ड्राइवर फिलिप स्ट्रीफ ने बताई.

Advertisement
X
माइकल शूमाकर
माइकल शूमाकर

सात बार के फॉर्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर को लकवा हो गया है. यह बात उनके मित्र और फॉर्मूला वन के पूर्व ड्राइवर फिलिप स्ट्रीफ ने बताई. स्ट्रीफ खुद एक एक्सीडेंट के बाद आजीवन व्हीलचेयर पर बैठने को मजबूर हैं. उनके मुताबिक शूमाकर न तो चल सकते हैं और न ही बोल सकते हैं. इतना ही नहीं स्कीइंग दुर्घटना में लगी चोट उनकी याददाश्त पर भी असर डाल चुकी है.

Advertisement

गौरतलब है कि दिसंबर 2013 में स्कीइंग के दौरान 45 वर्षीय माइकल शूमाकर को गंभीर चोट लगी और वो लंबे समय तक कोमा में रहे. कोमा से बाहर आने के बाद शूमाकर को सितंबर 2014 में ही उनके गृह नगर लाया गया.

स्ट्रीफ, जो 1989 में एक्सीडेंट के बाद लकवाग्रस्त हुए थे और अब वो व्हीलचेयर पर बैठने को मजबूर हैं, ने फ्रेंच रेडियो को बताया कि शूमाकर की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. स्ट्रीफ ने कहा, ‘शूमाकर की स्थिति में थोड़ी सुधार तो हुई है लेकिन वो अभी भी अच्छे नहीं हुए. वो बोल भी नहीं सकते. मेरी तरह ही वो व्हीलचेयर पर हैं, लकवाग्रस्त. उनको याददाश्त और बोली की समस्या है.’

हालांकि शूमाकर के एक प्रवक्ता ने स्ट्रीफ की बातों को खारिज करते हुए कहा कि ये महज उनका अपना ओपीनियन है.

Advertisement

शूमाकर सिर में गंभीर चोट लगने के बाद कोमा में चले गए थे. 9 महीने तक इलाज के बाद वो अपने गृह नगर लेक जेनेवा लाए गए जहां वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर जीन-फ्रांकॉइस पेइन ने अक्टूबर में कहा था कि उन्हें ठीक होने में अभी कई वर्ष लगेंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है लेकिन हमें उन्हें समय देना पड़ेगा. उनका कहना था कि शूमाकर को ठीक होने में एक से तीन साल लग सकते हैं.

Advertisement
Advertisement