इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट सीरीज में 3-1 से हारी भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने भारतीय टीम की हार पर टीम इंडिया को आड़े हाथों लेते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक सफेद झंडा पोस्ट किया और लिखा ‘भारतीय क्रिकेट टीम का नया झंडा...’
The New Indian cricket flag.... pic.twitter.com/ivbC5XdtTi
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 17, 2014
वाॅन ने ओवल में एक पारी और 224 रनों से हारने वाली टीम इंडिया की भर्त्सना सिर्फ नहीं की. उन्होंने इस टीम के फैन्स पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने इसे भारत की अब तक की सबसे करारी हार बताते हुए ट्वीट किया ‘इंडियन क्रिकेट फैन्स इस हंसी को स्वीकार करें... तुम्हारी टीम ने खराब प्रदर्शन किया...’
Indian cricket fans just accept it's banter.... Your team haven't performed.. #Fact
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 17, 2014
वॉन ओवल में तीसरे दिन से ही लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने मैच के दौरान ही टीम इंडिया का उपहास उड़ाते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, ‘इंग्लैंड लाजवाब... टीम इंडिया ने निश्चित ही कल के लिए पर्यटन टिकट बुक कर रखा होगा...’
England fantastic... India clearly have sight seeing trips booked in for tomorrow...#Pathetic
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 17, 2014
वॉन हाल के दिनों में क्रिकेट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया की वजह से चर्चा में रहे हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को हटाने की मांग की थी. हालांकि बाद में जब इंग्लैंड साउथम्पटन और ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट जीत गई तो उन्होंने कहा, ‘ये मेरी गलती थी कि मैंने कुक को हटाने के लिए कहा.’