इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक के प्रति जबरदस्त नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि अगर वह खुद हटने से इंकार करता है तो ‘जिद्दी’ कुक को एक दिन के मैचों की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये.
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से जीतने बाद भले ही आलोचकों का मुंह बंद हो गया हो लेकिन लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन और मेजबान टीम के भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से पिछड़ने के कारण एक बार फिर कुक के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं.
वान ने ‘द टेलीग्राफ’ में लिखे अपने कॉलम में लिखा, ‘एक दिवसीय क्रिकेट अलग तरह की होती है. अगर वह (कुक) सुनने के लिये तैयार नहीं है तो कड़े कदम उठाने होंगे. इंग्लिश क्रिकेट के प्रबंध निदेशकों जेम्स विटकर और पाल डाउनटन को यह नहीं दिख रहा है कि टीम में बदलाव की बहुत जरूरत है अगर उनको यह दिखाई नहीं दे रहा है तो इस देश की टीम के लिये फैसले करने वालों पर गंभीर सवाल पैदा होता है.’
भारत के खिलाफ लगातार तीन मैच हारने वाली टीम के बारे पूर्व कप्तान वान ने कहा, ‘कुक एक जिद्दी इंसान है और टीम से बाहर करने की आवाजों की अवहेलना करना इस बात का सबूत है.’