इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अक्सर भारतीय टीम पर बयान देकर सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स उनकी खिंचाई करने से नहीं चूकते. अब वॉन ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय फैन्स का मजाक उड़ाया है.
दरअसल, फाइनल मुकाबले की शुरुआत से पहले ही वॉन ने न्यूजीलैंड की जीत की भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद भारतीय फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
वॉन ने ट्वीट किया, 'मैं समझता हूं कि मुझे अपनी खराब भविष्यवाणी के लिए कुछ ही घंटों में हजारों भारतीय प्रशंसकों से माफी मांगनी पड़ सकती है. जिसमें मैंने कहा था कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतेगी.'
I think I may need a few apologies from the thousands of Indian fans in a few hours for my awful prediction that NZ would win the Test championship final … #OnOn #TestChampionshipFinal
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 23, 2021
मैच समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना कि न्यूजीलैंड जीत का हकदार थी. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले केन और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने गजब का जज्बा दिखाया और तीन दिनों से थोड़े अधिक समय में परिणाम हासिल किया. उन्होंने पूरे टेस्ट में हम पर दबाव डाला और जीत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया.'
गौरतलब है कि, फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया. मुकाबले के छठे दिन (रिजर्व डे) भारत की दूसरी पारी महज 170 रनों पर सिमट गई थी. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 139 रनों का लक्ष्य दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
हालांकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने एक वक्त 44 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और रॉस टेलर ने मिलकर टीम को ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया. टेलर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर चौके के साथ टीम को जीत दिला दी.
कीवी कप्तान विलियमसन 52 और टेलर 47 बनाकर नाबाद रहे. काइल जेमिसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.