पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर पर हमला हुआ था और वो अस्पताल में भर्ती किए गए थे जहां वो कोमा में चले गए थे. इसके बाद वो IPL से बाहर हो गए. अब उनके पड़ोसी मुल्क ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका IPL में नहीं खेलना भी तय हो गया है.
भारत दौड़े पर पीठ दर्द से परेशान आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. अब क्लार्क आंत्रशोथ के कारण बीमार पड़ गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार जारी किए बयान में कहा, 'माइकल क्लार्क को आंत्रशोथ के कारण कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'
क्लार्क को कल रात भर्ती कराया गया और आज सुबह उन्हें छुट्टी दे दी गयी. बयान के अनुसार, 'क्लार्क को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वह अब घर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.' क्लार्क पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ दिल्ली में चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे. इस वजह से उन्हें आठ सप्ताह तक क्रिकेट से बाहर रहना होगा और वह आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे.