scorecardresearch
 

कहीं निकाल ना दिया जाऊं इसलिए अपनी शर्तों पर छोड़ा युवेंट्स

इटैलियन मिडफील्ड मास्टर आंद्रे पिर्लो ने कहा है कि इससे पहले की युवेंट्स उन्हें निकाल बाहर फेंकता वह अपनी शर्तों पर क्लब छोड़ना चाहते थे. सीरी-ए चैंपियन क्लब का साथ छोड़ने के बाद 36 साल के पिर्लो ने मेजर सॉकर लीग क्लब न्यूयार्क सिटी एफसी के साथ करार किया है.

Advertisement
X
आंद्रे पिर्लो (फाइल फोटो)
आंद्रे पिर्लो (फाइल फोटो)

इटैलियन मिडफील्ड मास्टर आंद्रे पिर्लो ने कहा है कि इससे पहले की युवेंट्स उन्हें निकाल बाहर फेंकता वह अपनी शर्तों पर क्लब छोड़ना चाहते थे. सीरी-ए चैंपियन क्लब का साथ छोड़ने के बाद 36 साल के पिर्लो ने मेजर सॉकर लीग क्लब न्यूयार्क सिटी एफसी के साथ करार किया है.

Advertisement

बेहद सफल रहे चार साल
युवेंट्स के साथ चार साल बिताने वाले पिर्लो ने इन सालों में लगातार चार बार इटैलियन लीग सीरी-ए का खिताब जीता. इस मौके पर पिर्लो ने स्वीकारा कि युवेंट्स में रहते हुए उन्होंने एक बेहतरीन प्लेमेकर की ख्याति अर्जित कर ली थी लेकिन साथ ही साथ उन्हें डर भी था कि बढ़ती उम्र के साथ कहीं कोई उनकी यह ख्याति छीन न ले. पिर्लो अभी न्यूयॉर्क में अपने नए क्लब के लिए अभ्यास कर रहे हैं. वह रविवार को अपने नए क्लब के लिए ऑरलैंडो के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement