scorecardresearch
 

इंग्लैंड में क्रिकेटरों का अपमान, जानवरों से तुलना

किसी क्रिकेट मैच के रोमांच को सही तरीके से दर्शाने में टीवी कमेंटटर की अहम भूमिका होती है. एक आम दर्शक उनकी ही भाषा में क्रिकेट को समझता है.

Advertisement
X
माइक आर्थटन
माइक आर्थटन

किसी क्रिकेट मैच के रोमांच को सही तरीके से दर्शाने में टीवी कमेंटटर की अहम भूमिका होती है. एक आम दर्शक उनकी ही भाषा में क्रिकेट को समझता है.

Advertisement

पर इंग्लैंड के कमेंटेटर अक्सर ऑन एयर ही अपनी मर्यादा खो देते हैं. नया मामला है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आर्थटन का.

शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान कमेंटेटर आर्थटन ने आपत्तिजनक बयान दे डाला. आर्थटन ने विवादस्पद बयान देते हुए खिलाड़ियों की तुलना जानवरों से की.

हुआ यूं कि कमेंटरी के दौरान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया की तारीफ की. जवाब में आर्थटन ने कहा कि भारतीय फील्डर गधे से हिरण में तब्दील हो गए हैं. दरअसल, आर्थटन की यह प्रतिक्रिया नासिर हुसैन के उस विवादस्पद बयान पर थी जिसमें नासिर ने भारतीय खिलाड़ियों की तुलना गधों से की थी.

क्या था नासिर हुसैन का विवादस्पद बयान?
2011 में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया लगातार खराब प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की जुबान भी फिसल गई. टीम इंडिया की खराब फील्डिंग देखते-देखते उस वक्त कमेंट्री कर रहे नासिर ने भारतीय फिल्डर को ‘गधा’ कह डाला.
गौरतलब है कि जिस वक्त हुसैन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे थे, उस समय उनके साथ रवि शास्त्री भी कमेंट्री कर रहे थे लेकिन शास्त्री ने एक बार भी हुसैन का विरोध नहीं किया.

Advertisement
Advertisement